कोरोना संक्रमितों को आइटोलिजुमैब दवा देने पर डीसीजीआई की मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार में त्वचा रोग सोरायसिस की दवा ‘आइटोलिजुमैब’ के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।;

Update: 2020-07-11 14:18 GMT

नयी दिल्ली । भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार में त्वचा रोग सोरायसिस की दवा ‘आइटोलिजुमैब’ के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमितों पर किये गये क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों की समीक्षा के बाद संक्रमण के कारण हल्के बीमार और गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार में आइटोलिजुमैब के इस्तेमाल को मंजूरी दी गयी है।

डीसीजीआई ने कोविड-19 के कारण गंभीर श्वसन संबंधी समस्या ‘एक्यूट रिस्पेरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस)’ से ग्रसित मरीजों में साइटोकिन रिलीज सिंड्रोम (सीआरएस) के उपचार में आपात स्थिति में प्रतिबधों के साथ इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। यह दवा मरीजों की सहमति के बाद भी उनके उपचार में इस्तेमाल की जा सकती है।

इस दवा को बायोकॉन ने ‘अल्जुमैब’ ब्रांड के नाम से पूरे देश में 2013 में सोरायसिस के उपचार के लिए बाजार में उतारा था। स्वदेश निर्मित इस दवा में बदलाव करके इसे कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। बायोकॉन ने कोरोना संक्रमितों पर किये दूसरे चरण के परीक्षण के परिणाम डीसीजीआई के समक्ष पेश किये थे। इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमितों में हाइपर इंफ्लेमेशन( सूजन) की समस्या खत्म हाे गयी।

 

Full View

Tags:    

Similar News