रेलवे को डीसी की चेतावनी बेअसर रही, नहीं सुधरे हालात

 कुछ दिन पहले डीसी मनीराम शर्मा ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया था और कहा था कि  अव्यवस्था के लिए रेलवे पर रोजाना 500 रूपए जुर्माना लगाया जाना चाहिए;

Update: 2018-01-05 14:25 GMT

पलवल।  कुछ दिन पहले डीसी मनीराम शर्मा ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया था और कहा था कि  अव्यवस्था के लिए रेलवे पर रोजाना 500 रूपए जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

डीसी की चेतावनी को रेलवे ने गंभीरता से नही लिया और आज भी रेलवे स्टेशन के पास रेहडी व आटो चालको का आतंक साफ देखने को मिलता है परन्तु प्रशासन देखकर भी अनदेखा कर रहा है। इन रेहडी व आटो के कारण स्टेशन के पास जाम की भीषण समस्या बन जाती है परन्तु किसी को कोई परवाह नही है। रेल पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी व ऑटो रिक् शा चालकों के कारण आए दिन स्टेशन के नजदीक जाम की स्थिति बनी रहती है।

यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी वालों को खड़ा किया हुआ है। इसके इलावा आटो चालको का अलग से आतंक है कोई भी ट्रेन आ जाए इन आटो चालको में सवारिया बिठाने की ऐसी होड लग जाती है कि वे भूल जाते है कि उनकी इस कार्यशैली से कितने लोग परेशान हो रहे है। एसोसिएशन ने डीसी से मांग की है कि पलवल रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी व आटो चालकों के लिए कोई उचित स्थान की व्यवस्था की जाए ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके। अब देखना है डीसी साहब 500 रूपए जुर्माना वसूलते है या कोई नया प्रावधान अपनाते है। 

Full View

Tags:    

Similar News