डीबी पावर की दबंगई, स्टे के बाद भी निर्माण कार्य जारी

विकास के नाम पर पा्रईवेट कंपनियों की दबंगई सिर चढ़ कर बोल रही है।....;

Update: 2017-06-03 17:32 GMT

खरसिया। विकास के नाम पर पा्रईवेट कंपनियों की दबंगई सिर चढ़ कर बोल रही है। ये कंपनियां इतनी बेखौफ हो गई है कि शासन और प्रषासन के आदेष को भी कुड़े के ढेर में डालने से पीछे नही हट रही है। खरसिया एसडीएम के द्वारा ग्राम कुनकुनी में स्थगन आदेष के बावजूद डी.बी. पावर दबंगई के दम पर आदिवासियों की जमीन में निर्माण जारी रखे हुए हैं। 31 मई को बड़ी संख्या में कृषक, एसडीएम कार्यालय पहुंचे और  डी बी पॉवर के द्वारा स्थगन आदेष के बावजूद निर्माण किये जाने की षिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने पुलिस को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देषित किया है। 

किंतु बाड़ादरहा में स्थापित उक्त 300 एकड़ विवादस्पद भूमि सहित अन्य आदिवासी किसानों की भूमि पर दबंगई दिखाते हुए जबरन रेल लाइन का पटाई एवं पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं । जबकि उक्त भूमि के न तो भू अर्जन किया गया है न ही उक्त भूमि का डायवर्सन ही किया गया है। डीबी पॉवर के द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को रोक लगाने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के न्यायालय में 22 मई को सैकड़ों किसानों ने पहुंच कर शिकायत आपत्ति प्रस्तुत किया गया था। जिसपर खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता के द्वारा 24 मई 17 को काम रोको आदेश जारी किया गया। किंतु डीबी पॉवर के द्वारा उक्त मामले में कार्य रोकने के लिए तहसीलदार खरसिया सहित थाना प्रभारी खरसिया को भी प्रतिलिपि दिया गया है। किंतु आज तक काम नही रोका गया है। किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर वस्तुस्थिति से एसडीएम को अवगत कराया। किसानों का कहना था कि डीबी पॉवर कम्पनी के द्वारा किये जा रहे जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है । किंतु उस पर रोक नही लगाया गया तो ग्राम कुनकुनी के समस्त प्रभावित किसान उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी जवाबदारी प्रसाशन एवँ डीबी पॉवर की होगी।
 

बंदी की जमीन पर भी काम
302 प्रकरण में सजायाप्ता किसानों की जमीन पर अनुबन्ध बता के जबरन कर रहे है मिट्टी पटाई का कार्य शंकर लाल राठिया ग्राम कुनकुनी उम्र लगभग 35 वर्ष 302 प्रकरण में सजा उपरांत बिलासपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध है डीबी पावर के गुर्गों के द्वारा उक्त भूमि पर शंकर राठिया से जेल में अनुबन्ध करने की बात कह के जबरन कृषि भूमि पर मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि पर अवैध निर्माण बन्द करने के लिए राधाबाई राठिया के द्वारा काम रोकने कहा गया तो डीबी पॉवर के अधिकारियों द्वारा जबरन जेल से अनुबन्ध करने की बात कहके निर्माण कार्य किया जा रहा है। 
 

पुलिस को काम रोकने के निर्देश- एसडीएम
इस संबध में खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता से बात किये जाने पर उन्होने कहा कि  संबंधित भूमि पर निर्माण कार्य में स्टे लगा कर कार्य रोकने को कहा गया था। कृषक बता रहे हैं कि  स्टे के बावजूद कार्य जारी है। सभी बातों से अवगत होकर पुलिस को कार्य रोकवाने के निर्देश दिये जा रहे हंै। 

Tags:    

Similar News