दयानिधि मारन ने चेन्नई सेंट्रल से दाखिल किया अपना नामांकन

डीएमके के सीनियर नेता और सीटिंग एमपी दयानिधि मारन ने बुधवार को चेन्नई सेट्रंल लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया;

Update: 2024-03-27 22:28 GMT

चेन्नई। डीएमके के सीनियर नेता और सीटिंग एमपी दयानिधि मारन ने बुधवार को चेन्नई सेट्रंल लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

क्षेत्रीय उपायुक्त, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, केजे प्रवीण कुमार के समक्ष दयानिधि मारन ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा।

दयानिधि मारन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में आर्थिक विकास सुनिश्चित करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

उन्होंने कहा कि चाहे कोविड हो या हाल में आई बाढ़। हर मामले में डीएमके तमिलनाडु की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही, ताकि उन्हें हर प्रकार की सहायता मिल सके।

जब वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गए, तो डीएमके नेता के साथ तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) मंत्री शेखर बाबू, डीएमके विधायक एमके मोहन और डीएमके नेता एन रामलिंगम भी थे।

वहीं, शेखर बाबू ने कहा कि तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन से मुकाबला करने की स्थिति में कोई भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दयानिधि मारन एक एक्टिव एमपी हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र में सुविधाओं में सुधार के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत धन का सही उपयोग किया था।

Full View

Tags:    

Similar News