रहीम स्टर्लिग के समर्थन में उतरे इंग्लैंड के दिग्गजों में शुमार डेविड बेकहम

इंग्लैंड के दिग्गजों में शुमार डेविड बेकहम ने फीफा विश्व कप में आलोचनाओं का शिकार हो रहे अपने देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के आक्रामक खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग का समर्थन किया है;

Update: 2018-07-10 13:24 GMT

लंदन।  इंग्लैंड के दिग्गजों में शुमार डेविड बेकहम ने फीफा विश्व कप में आलोचनाओं का शिकार हो रहे अपने देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के आक्रामक खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग का समर्थन किया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बेकहम ने कहा कि इंग्लैंड टीम का हर खिलाड़ी प्रशंसा के काबिल है। 

क्वार्टर फाइनल मैच में स्वीडन के खिलाफ पहले हाफ में मिले गोल के एक बेहतरीन अवसर को गंवाने के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टर्लिग को सोशल मीडिया के जरिए हर और से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस मैच में टीम को 2-0 से जीत हासिल हुई थी। 

इस पर स्टर्लिग का समर्थन करते हुए बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी एक पोस्ट में कहा, "यह कभी देखा नहीं, लेकिन यह जो भी हो रहा है। गलत है।"

बेकहम ने कहा, "हम फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में हैं। हर खिलाड़ी प्रशंसका का हकदार है। एक देश के तौर पर हम अपनी टीम के लिए एकजुट हैं।"

Tags:    

Similar News