बेटियां अंतरिक्ष तक के कार्यक्रमों में आगे आ गई: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारने से समाज में पैदा हुए असंतुलन को दूर करने के लिए बेटी बचाने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने बेट;
झुंझूनू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारने से समाज में पैदा हुए असंतुलन को दूर करने के लिए बेटी बचाने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटी पैदा करों।
A daughter is not a burden.
Please look around us- see how girls are bringing pride and glory for our nation. They are excelling in several fields: PM @narendramodi #NariShakti4NewIndia
'बेटा-बेटी एक' भाव के लिए हमें एक सामाजिक और जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत : PM @narendramodi
बेटी बचाओं ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारा गया जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो गया तथा बेटियों की कमी हो गई।
There is no question of discrimination based on gender. Everyone is equal: PM @narendramodi in Rajasthan #NariShakti4NewIndia
Important that girls get access to quality education, just like boys do: PM @narendramodi
उन्होंने कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटियां पैदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओं अभियान काे आंदोलन के रुप में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन अब बेटियां अंतरिक्ष तक के कार्यक्रमों में आगे आ गई है।
A daughter is not a burden.
Please look around us- see how girls are bringing pride and glory for our nation. They are excelling in several fields: PM @narendramodi #NariShakti4NewIndia
हरियाणा का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दो साल पहले बेटियों की कमी के कारण काफी असंतुलन पैदा हो गया था लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार हो गया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की जन्म दर में वृद्धि से लोगों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है।