माता-पिता के हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से बेटी ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में माता-पिता के हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से क्षुब्ध एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में माता-पिता के हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से क्षुब्ध एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार हाईवे इलाके की अमर कालोनी में इसी साल आठ मार्च की रात बनवारीलाल एवं उनकी पत्नी रानी बाला की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी । घटना के सात माह बाद भी पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं सकी । इसी से क्षुब्ध होकर 20 वर्षीय बनवारी की बेटी राखी ने शनिवार की रात जहर खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
राखी के आत्महत्या कर लिए जाने की खबर के बाद इलाके के गुस्साये लोगों ने कल उसके शव को मथुरा-गोवर्धन मार्ग पर रखकर रास्ता जाम भी किया । इतना नहीं भीड ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ नारे भी लगाए। दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार से पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की ।
इस बीच जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि आठ माह बाद बनवारी के पुत्र राहुल को वयस्क होने पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसे स्किल डेवलपमेन्ट मिशन में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा नहीं होने और घटना के बाद ढिलाई बरतने को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने हाईवे के थानाध्यक्ष गिरीशचन्द्र को निलम्बित कर दिया तथा हत्या की जांच क्राइम ब्रांच को इस हिदायत से दी कि इसका खुलासा जल्दी ही किया जाना चाहिए।
गौरतलब है इस हत्याकाण्ड के बाद समाज उनके साथ हो गया और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जिला अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जहां विभिन्न संगठनों के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल आदि किया था लेकिन पुलिस के आश्वासन के अलावा कुछ ही मिला।