प्रेम-प्रसंग के कारण बेटी की हत्या

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में प्रेम-प्रसंग से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या करने के बाद शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-08-17 19:47 GMT

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में प्रेम-प्रसंग से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या करने के बाद शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गौर ने आईएएनएस को गुरुवार को बताया कि थरेट थाना क्षेत्र के कुदारी गांव निवासी भगवान दास कोरी अपनी बेटी काजल के प्रेम-प्रसंग से नाराज था। इसी के चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल गांव के ही एक लड़के से शादी करना चाहती थी, जबकि भगवान दास ने दूसरे गांव में शादी तय कर दी थी। इसी को लेकर भगवान दास नाराज चल रहा था और उसने इस घटना को अंजाम दिया।

गौर ने बताया कि आरोपी बुधवार को अपनी बेटी को खेत पर ले गया और वहां दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News