बेटी पर रखता था बुरी नजर तो उतार दिया मौत के घाट

जनकपुर के ग्राम जरडोल में एक सप्ताह पहले जंगल में मिले युवक के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है;

Update: 2018-03-20 13:55 GMT

मनेन्द्रगढ़।  जनकपुर के ग्राम जरडोल में एक सप्ताह पहले जंगल में मिले युवक के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान गांधीया निवासी सुरेश बैगा के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

जनकपुर पुलिस को ग्राम जरडोल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि युवक की गर्दन व सिर में चोट के कारण मौत हुई है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले की जांच रही थी। इस दौरान संदेह के आधार पर गांव के ही मोतीलाल बैगा से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार मृतक उसकी बेटी को परेशान करता था और उसे बदनाम करता था। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। घटना वाली रात को जब मोतीलाल लघुशंका के लिए बाहर निकला तो सुरेश बैगा उसके घर में ही बने शौचालय में छुपा था। जैसे ही टार्च की रोशनी उस पर पड़ी तो सुरेश वहां से भाग निकला।  मोतीलाल ने उसका पीछा किया और कुछ दूर टार्च से उसकी कनपटी पर वार कर दिया इससे सुरेश की मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी ने लाश को कंधे पर लाद कर पास के जंगल में फेंक दिया और मृतक के मोबाइल को जंगल में ही छुपा दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जांच में गांव के ही कुछ लोगों ने मोतीलाल पर हत्या की आशंका जताई थी।  


Full View

Tags:    

Similar News