कातिलाना हमले में बेटी की मौत
हरियाणा में सिरसा के मूसली गांव में कल रात एक युवक ने सो रही मां-बेटी पर कस्सी से हमला किया जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 19:48 GMT
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के मूसली गांव में कल रात एक युवक ने सो रही मां-बेटी पर कस्सी से हमला किया जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
ऐलनाबाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि करीब दो माह पहले पवन कुमार की बहन को धर्मपाल कथित रूप से भगा ले गया था।
पवन ने इसका बदला लेने के लिए धर्मपाल के घर में घुसकर हमला किया जिसमें उसकी बहन बिच्छुदेवी (25) की मौत हो गई और माँ मूर्ति देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पवन फरार बताया जाता है। मूर्ति देवी की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।