धमतरी में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित मेचका थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-07-06 12:47 GMT
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित मेचका थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में करीब चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। हालांकि पुलिस सूत्र अभी मारे गए नक्सलियों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाने की बात कह रहे हैं।
मेचका पुलिस सूत्रों ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल कितने नक्सली मारे गए हैं इसकी जानकारी ली जा रही है। आज सुबह सुरक्षा बलों की एक संयुक्त गश्ती टीम का नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें स्वयं को कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।