'पद्मावत' के कारण 'दास देव' फिल्म की रिलीज टली

फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज की तारीख 25 जुलाई घोषित होने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'दास देव' की रिलीज स्थगित कर 2 मार्च कर दी है। ;

Update: 2018-01-10 11:44 GMT

मुंबई।  फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज की तारीख 25 जुलाई घोषित होने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'दास देव' की रिलीज स्थगित कर 2 मार्च कर दी है। 

फिल्म इससे पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने कहा, "पूरी टीम 'पद्मावत' की आधिकारिक रिलीज की खबर से रोमांचित है।

हम सभी यही निर्णय चाहते थे और पूरा फिल्म उद्योग इस खबर से खुश है कि सिनेमाघरों में फिल्म जल्द आ रही है। इसलिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज 2 मार्च तक स्थगित कर दी है। अब हम नई तारीख के लिए तैयारियां कर रहे हैं।" यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित बांग्ला क्लासिक उपन्यास 'दास देव' पर आधारित है।
 

Tags:    

Similar News