रमन के हाथों सम्मानित हुई प्राचार्य शीतल

दंतेवाड़ा ! लोक समाधान शिविर में दंतेवाड़ा के मड़से पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले की शैक्षणिक प्रगति देखकर काफी अभिभूत हुए।;

Update: 2017-05-13 04:19 GMT

समाधान शिविर में दंतेवाड़ा की शैक्षणिक प्रगति की सराहना

दंतेवाड़ा !   लोक समाधान शिविर में दंतेवाड़ा के मड़से  पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले की शैक्षणिक प्रगति देखकर काफी अभिभूत हुए। उन्होंने इस बात पर बेहद खुशी जतायी कि विषम परिस्थितियों के बावजूद यहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है।
    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्राचार्यों में कक्षा 10वीं से शासकीय हाई स्कूल गदापाल के संतोष, कटेकल्याण के केआर मारकोले, एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर कटेकल्याण कीश्रीमती वृषभान खाण्डेवार, मडक़ामीरास के केएस चतुर और समेली के डीएल दिवार शामिल हैं। इसी तरह हायर सेकेण्डरी में पोन्दूम के बीआर नाग, कन्या शिक्षा परिसर पातररास की श्रीमती शीतल गुप्ता, कन्या शिक्षा परिसर की श्रीमती वृषभान खाण्डेवार, रोंजे के जेके पोयाम, कटेकल्याण के एचएल नेताम, बड़े गुडरा के एमएल कोसमा और पालनार के सीएल शर्मा शामिल हैं।
कन्या शिक्षा परिसर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पातररास में इस बार परिणाम काफी प्रशंसनीय रहा। मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित इस विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शीतल गुप्ता ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुल 57 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुई। 28 को प्रथम श्रेणी, 27 को द्वितीय श्रेणी और 2 को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली। प्रथम स्थान पर रहने वाली कुमारी लीना साहू ने 83.83 प्रतिशत और द्वितीय स्थान पर रहने वाली चांदनी साहू ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 12वीं में विज्ञान संकाय में 10 छात्राएं शामिल हुई थीं, सभी उत्तीर्ण रहीं। जागृति साहू 89 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रही। 5 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहीं। कला संकाय में कुल 7 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिसमें 6 उत्तीर्ण रहीं और एक को पूरक की पात्रता मिली।

Tags:    

Similar News