दो मकानों में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक

राजनगर में अलग-अलग सेक्टर में सोमवार सुबह दिन निकलते ही दो मकानों में भीषण आग लग गई। इन घटनाओं में आग से लाखों का नुकसान हो गया;

Update: 2017-05-23 18:19 GMT

गाजियाबाद। राजनगर में अलग-अलग सेक्टर में सोमवार सुबह दिन निकलते ही दो मकानों में भीषण आग लग गई। इन घटनाओं में आग से लाखों का नुकसान हो गया। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान का अधिकांश माल जल चुका था।

दोनों घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोनों आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच करेगा। पास-पास लगी दो आग की घटनाओं से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।

शुक्र रहा कि आग की घटना दिन निकलने के बाद हुई, यदि यह घटना रात के समय होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दोनों मामले कविनगर थाना क्षेत्र के हैं। राजनगर सेक्टर 14 के भवन संख्या 194 निवासी चेतन मेहता ट्रेदिगिनन का कारोबारी हैं।

रविवार रात वह भाई अनुज मेहता, परिजन रेखा मेहता समेत तीन लोगों के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सोए थे। सोमवार सुबह चेतन की आंख खुली तो बिजली में तेजी से फ्लक्चुएशन चल रहा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे फ्लक्चुएशन के बाद अचानक तारों में स्पार्किंग हुई और आग लग गई।

उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को उठाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती चली गई। सभी सदस्य मकान भूतल पर आए और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पर एक-एक कर दमकल की तीन गाड़ी भेजी गईं।

इन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने से पहले दूसरी मंजिल पर रखा सारा सामान पूरी तरह से जल चुका था। चेतन मेहता ने बताया कि मकान में रखा फर्नीचर, टीवी, फ्रिज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान व ज्वेलरी जल गई। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड से उनका करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

दूसरी घटना राजनगर सेक्टर 11 की है। सेक्टर 11 के भवन संख्या 58 निवासी चंद्रमोहन  सिंघल पुत्र नितिन सिंघल सीए हैं और उनका आरडीसी में कार्यालय है। सोमवार सुबह वह परिवार के साथ घर में थे। इस दौरान सुबह करीब सात बजे प्रथम तल पर कमरे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मकान से धुआं व आग की लपटें निकलने लगी।

Tags:    

Similar News