दिल्ली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 जिंदा जले
पश्चिमी दिल्ली की एक फैक्टरी में आग लग गई, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-17 21:25 GMT
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली की एक फैक्टरी में आग लग गई, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिहार निवासी सतेंद्र कुमार और अरविंद कुमार सोमवार को नवादा इलाके में स्थित क्राकरी फैक्टरी में लगी आग में जलकर मर गए। आग रात लगभग 10.50 बजे लगी थी।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, जिसे मंगलवार तड़के एक बजे तक बुझाया जा सका। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है।
पुलिस ने कहा कि फैक्टरी मालिक से पूछताछ की जा रही है। एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।