डीएएन ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की 

भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) ने समर्थन देने की घोषणा की है;

Update: 2017-07-08 17:02 GMT

कोहिमा।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) ने समर्थन देने की घोषणा की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे पर आए कोविंद कल यहां नागालैंड के दीमापुर पहुंचे। नागालैंड के मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजीत्सू ने इम्फाल से विशेष विमान से यहां आए  कोविंद का स्वागत किया।
 

कोविंद के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक और सांसद भी मौजूद रहे।  कोविंद राष्ट्रपति चुनाव में अपना समर्थन जुटाने के सिलसिले में इन दिनों पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे पर हैं।

 कोविंद के दीमापुर पहुंचने पर आईएमसी हॉल में डीएएन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार टी आर जेलियांग के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डीएएन ने सर्वसम्मति से श्री कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के अलावा एनईडीए के संयोजक एवं असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने बैठक को संबोधित भी किया।

राष्ट्रपति चुनाव में डीएएन की ओर से कोविंद को समर्थन देने की घोषणा करते हुए श्री जेलियांग ने उनसे कहा, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस महान देश का राष्ट्रपति बनने पर आप इस छोटे से राज्य नागालैंड को नहीं भूलें।

” गौरतलब है कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार श्री कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार सुश्री मीरा कुमार के बीच मुकाबला है।

Tags:    

Similar News