पूर्वाचल में आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान
उत्तर प्रदेश के पूरे पूर्वाचल में अचानक मौसम का बदला मिजाज किसानों पर आफत बन कर बरपा। शनिवार की रात लगभग दो बजे आंधी के साथ हुई बारिश और कई जिलों में ओले पड़ने की खबर है;
भदोही। उत्तर प्रदेश के पूरे पूर्वाचल में अचानक मौसम का बदला मिजाज किसानों पर आफत बन कर बरपा। शनिवार की रात लगभग दो बजे आंधी के साथ हुई बारिश और कई जिलों में ओले पड़ने की खबर है।
किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। गेहूं के साथ तिलहनी, दलहनी फसलों को भारी नुकसान के साथ आम की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। आंधी से उसकी फली झड़ गई है। फसल की मढ़ाई और कटाई प्रभावित हुई है। यह बारिश पूरे पूर्वाचल और बिहार के साथ पड़ोसी जिले वाराणसी, चन्दौली, मिजार्पुर, सोनभद्र और जौनपुर में भी हुई हैं।
किसानों के अनुसार एक सप्ताह तक गेहूं की मढ़ाई और कटाई प्रभावित हुई है। सरसों, मटर, चना, अरहर, गेहूं और जौ की तैयार फसल के साथ आम को भारी नुकसान हुआ है। आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति जहां प्रभावित हुई है वहीं टीनशेड उड़ने और पेड़ों के गिरने की घटनाएं हुई हैं। लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।