दलवीर भंडारी ICJ के न्यायाधीश नियुक्त, पीएम मोदी ने दी बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जस्टिस दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के न्यायाधीश के रूप में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी है।;

Update: 2017-11-21 11:50 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जस्टिस दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के न्यायाधीश के रूप में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए दोबारा चुने जाने पर मैं जस्टिस दलवीर भंडारी को बधाई देता हूं। उनका दोबारा निर्वाचित होना हमारे लिए गौरव का क्षण है।"

I congratulate Justice Dalveer Bhandari on being re-elected to the International Court of Justice. His re-election is a proud moment for us.

— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2017

भंडारी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के दोबारा न्यायाधीश चुने गए। संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनकी मजबूत दावेदारी को देखते हुए ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड ने अपना नाम वापस ले लिया। भंडारी अपना कार्यकाल फरवरी 2018 से शुरू करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News