गुजरात के राजकोट में दलित मजदूर की पीट पीट कर हत्या
पीएम मोदी के गढ़ में एकबार फिर दलित पर हिंसा का मामला सामने आया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-21 14:33 GMT
नई दिल्ली। पीएम मोदी के गढ़ में एकबार फिर दलित पर हिंसा का मामला सामने आया है। गुजरात के राजकोट में एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई। दलित को बांध कर पिटाई करने वाला यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दो लोग नजर आ रहे हैं जिनमें से एक दलित को बेरहमी से पीट रहा है और दूसरे शख्स ने उसे गेट पर रस्सी से बांध रखा है। बताया जा रहा है कि यह एक दलित मजदूर था, इसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही जारी है।