अलवर में दलित समाज ने पूर्व विधायक आहूजा के खिलाफ निकाली रैली

राजस्थान के अलवर में दलित समाज ने गुरुवार को स्वाभिमान न्याय रैली निकालकर पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बर्खास्त करने की मांग की;

Update: 2025-04-10 16:06 GMT

अलवर। राजस्थान के अलवर में दलित समाज ने गुरुवार को स्वाभिमान न्याय रैली निकालकर पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बर्खास्त करने की मांग की।

यह रैली अंबेडकर सर्किल से शुरू हुई और जिला कलेक्टर तक पहुंची। रैली में दलित समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंबेडकर सर्किल पर एकत्र हुए और अंबेडकर मूर्ति पर माला अर्पण कर आहूजा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

रैली में कार्यकर्ताओं ने पट्टियां अपने हाथों में ली हुई थी, जिसमें ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की गई। इसके बाद कार्यकर्ता भगत सिंह चौराहे रुके, जहां पर भगत सिंह मूर्ति को माल्यार्पण किया। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

दलित नेता सूरजमल कर्दम ने बताया कि भाजपा नेता आहूजा ने जिस तरीके का बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली के बारे में कहा है और उनके मंदिर प्रवेश के बाद गंगाजल का छिड़काव किया है। यह दलितों का विरोध है, दलित समाज इसके लिये उनको कभी माफ नहीं करेगा। आज दिये ज्ञापन के माध्यम से उनको पार्टी से बर्खास्त करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News