दलित मुख्यमंत्री का मुद्दा मीडिया का बनाया हुआ: मल्लिकार्जुन खड़गे
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि दलित मुख्यमंत्री का मुद्दा मीडिया का बनाया हुआ है;
कलाबुर्गी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि दलित मुख्यमंत्री का मुद्दा मीडिया का बनाया हुआ है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल और पार्टी उच्च कमान तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा,“ यह मुद्दा मीडिया ने हम लोगों ( कर्नाटक कांग्रेस नेताओं) के बीच मतभेद पैदा करने के लिए बनाया है। हमें मालूम है कि इस मसले पर उच्च कमान फैसला लेगा। अब नतीजे आने में मात्र 12 घंटे बचे हैं।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं की राय में कोई अंतर नहीं है और दलित मुख्यमंत्री का मुद्दा मीडिया की ओर से बनाया गया है न कि पार्टी के नेताओं द्वारा।
यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है और वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाती है तो इसके लिए श्री खड़गे एक प्रमुख दावेदार होंगे।