दानी स्कूल व पटेल विद्या मंदिर के बीच होगा मुकाबला
ग्रॉस मेमोरियल मैदान में आज आयोजित धरसींवा विकासखण्ड के अतंर्गत सुब्रतो मुखर्जी के लिये फुटबॉल मैच खेले गये;
रायपुर। ग्रॉस मेमोरियल मैदान में आज आयोजित धरसींवा विकासखण्ड के अतंर्गत सुब्रतो मुखर्जी के लिये फुटबॉल मैच खेले गये। जिसमें रायपुर नगर के विभिन्न स्कूलो की बालक/बालिका टीम ने भागीदारी निभायी।
बालिका 17 वर्ष में प्रथम मैच जे.आर.दानी शा.कन्या उ.मा.शाला एवं सरस्वती कन्या उ.मा.वि. नयापारा के मध्य खेला गया। जो कि पूर्णत: एकतरफा रहा। मध्यान्तर के पूर्व जे.आर.दानी शा.कन्या शाला 3-0 से बढ्त बनाई। जिसमें पूर्वी नायक ने दो गोल एवं देविका यादव ने 01 गोल किया। मध्यान्तर के बाद दानी स्कूल की खिलाड़ियो ने पुन: दबाव बनाते हुये पूर्वी नायक ने तीसरा गोल करते हुये अपनी तिकड़ी पूरी की। और दानी स्कूल 4-0 से बढ़त दिला दी।
देविका यादव शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये दो और गोल अपने खाते में जोड़ते हुये अपनी स्कूल का स्कोर 6-0 कर दिया। जो कि अंत तक कायम रहा। दूसरा मैच पी.जी.उमाठे शा.कन्या शाला शांति नगर एवं पटेल विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा। दोनो टीमे अंत तक गोल रहित बराबरी पर रही, जिसका नतीजा ट्राई ब्रेकर के द्वारा लिया गया। जिसमें पटेल विद्या मंदिर ने 3-2 से विजय दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालक 17 वर्ष मे प्रथम मैच होलीक्रॉस कांपा एवं शा.उ.मा.वि. दतरेंगा के मध्य खेला गया। जो कि काफी संघर्षपूर्ण रहा। मध्यान्तर तक दोनो टीमे गोल रहित बराबरी पर थी। मध्यान्तर के बाद दतरेंगा के खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मूव बनाये लेकिन गोल में तब्दील नही कर पाये। होलीक्रॉस कांपा की टीम ने शानदार जवाबी आक्रमण करते हुये कांपा के प्रिंस कुजूर ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अजेय बढ़त दिला दी। जों कि अंत तक कायम रही।
दूसरा मैच विवेक कान्वेंट स्कूल एवं रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें मैच के प्रारंभ से रूंगटा के खिलाड़ी फुटबॉल को अपने पजेशन में रखे रहे। और पियूष सिंह ने मैच के बाहरवें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरा गोल मध्यान्तर के अंतिम क्षणो में पियूष ने किया। मध्यान्तर तक रूंगटा की टीम 2-0 से आगे थी। मध्यान्तर के बाद विवेक कान्वेंट ने जवाबी हमले किये, लेकिन तालमेंल के अभाव में सफल नही हो पाये। जिसको फायदा रूंगटा के पियूष ने उठाया, और अपने लिये और अपने टीम के लिये तीसरा गोल दागकर 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।
बालक 14 वर्ष में आदर्श विद्यालय मोवा एवं शा.उ.मा.वि. दतरेंगा के मध्य खेला गया। जिसमें दतरेंगा के नन्हें खिलाड़ियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। मध्यान्तर तक दतरेंगा की टीम मनीष के द्वारा किये गये 1 मात्र गोल से बढ़त बना ली थी। मध्यान्तर के बाद पूरे समय दतरेंगा के खिलाड़ियो ने फुटबॉल को अपने कब्जे में रखा। लेकिन गोल में तब्दील नही कर पाये। अंतिम स्कोर शा.उ.मा.वि. दतरेंगा 1-0 से आदर्श विद्यालय मोवा को पराजित किया। बालिका 17 वर्ष में प्रथम सेमीफाईनल मैच आदर्श विद्यालय मोवा एवं पटेल विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम हाफ में पटेल विद्या मंदिर की नीलम एवं गायत्री यदु के 1-1 गोल से 2-0 की बढ़त ले ली थी।
मध्यान्तर के पश्चात पटेल विद्या मंदिर के खिलाड़ियो ने शानदार आक्रमण करते हुये गायत्री यदु के द्वारा दूसरा गोल किया गया। पटेल विद्या मंदिर ने 3-0 से विजय दर्ज की। बालक वर्ग में आदर्श विद्यालय मोवा एवं संत ज्ञानेश्वर के मध्य खेला गया। जिसमें आर्यन मंशा के द्वारा किये गये एकमात्र गोल से संत ज्ञानेश्वर स्कूल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी वर्ग में माधव राव सप्रे एवं आदर्श विद्यालय टाटीबंध के मध्य खेला गया। जो कि मध्यान्तर तक 0-0 के बराबरी पर रहा। मध्यान्तर के बाद माधव राव सप्रे की टीम ने अपनी रणनीति को बदलते हुये विरोधी टीम पर शानदार आक्रमण करना प्रारंभ किया। जिसमें पहली सफलता सोन कुमार के हाथ लगी। और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। आदर्श विद्यालय के टीम पहले गोल से उबर भी नही पाई थी कि सुकेन्द्र कुमार ने अपने लिये पहला और अपनी टीम के लिये दूसरा गोल कर दिया। मैच के अंतिम क्षणो में राकेश किरतनिया ने तीसरा गोल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी।
दूसरा सेमीफाईनल मैच जे.आर.दानी कन्या शाला एवं शा.उ.मा.वि. दतरेंगा के मध्य खेला गया। जो कि काफी तेज गति से खेला गया। मध्यान्तर तक पूर्वी नायक ने शानदार मैदानी गोल से 1-0 की बढ़त बना ली थी। मध्यान्तर के बाद दानी स्कूल के खिलाड़ियो ने पूरे समय बॉल अपने कब्जे में रखा। दानी स्कूल की पूर्वी नायक ने शानदार मूव बनाते हुये अपने लिये दूसरा गोल दर्ज किया। जिससे दानी स्कूल ने 2-0 से अजेय जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरसीवां यू.एस. क्षत्रिय एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत शर्मा ने प्रतियोगिता में उपस्थित थे।
कल प्रात: 09.00 बजे से मैच खेले जायेंगें। प्रथम मैच आदर्श विद्यालय मोवा विरूद्ध रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल, दूसरा मैच माधव राव सप्रे शाला विरूद्ध विवेकानंद विद्यापीठ। बालिका वर्ग का फाईनल मैच जे.आर.दानी शा.कन्या शाला एवं पटेल विद्या मंदिर के मध्य होगा।