इटावा में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद वीडियो बनाकर दबंगो ने दी धमकी
उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना क्षेत्र में कार में लिफ्ट देने के बहाने स्नातक की एक छात्रा के साथ चार दबंगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देेने का;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना क्षेत्र में कार में लिफ्ट देने के बहाने स्नातक की एक छात्रा के साथ चार दबंगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देेने का मामला प्रकाश में आया है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव 0कृष्ण ने आज यहॉ बताया कि पीड़ित छात्रा ने मां के साथ थाने जाकर दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा का जिला मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराया है।
उन्होंने बताया कि स्नातक की छात्रा भरथना से दवा लेकर अपने गांव महेवा जा रही थी। रास्ते में स्कार्पियो सवार युवकों ने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर गांव के किनारे आटा चक्की पर ले गये और उससे सामूहिक बलात्कार किया।
आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
कृष्ण ने बताया कि छात्रा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह 28 जनवरी को पाली बंबा भरथना में डा. रामू गुप्ता के क्लीनिक पर अपराह्न करीब तीन बजे दवा लेने गई थी। दवा लेकर शाम लगभग साढे पांच बजे घर जाने को बकेवर मार्ग पर बस का इंतजार कर रही थी।
तभी काले शीशे लगी स्कार्पियो पास आकर रुकी जिसमें ग्राम सादिकपुर निवासी हनी, गुल्ली और उसके दो साथी बैठे थे। बकेवर ले जाने के बहाने उन्होंने उसे गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद तमंचा लगाकर त्रिलोकपुर से पहले नगला खजुरिया स्थित इलम सिंह की आटा चक्की पर ले गए जहां उन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बनाया।
कल सुबह उसे कुंअरा गांव के पास सड़क पर उतारकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।