दिल्ली वालो से मिलने पहुंचे दबंग दिल्ली कबड्डी टीम के खिलाड़ी

वीवो प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी-दबंग दिल्ली के खिलाड़ी दिल्ली वासियों से मिलने पहुंचे।;

Update: 2017-07-09 13:56 GMT

नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले क्नॉट प्लेस में रविवार को आयोजित राहगिरी में वीवो प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी-दबंग दिल्ली के खिलाड़ी दिल्ली वासियों से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि हर रविवार को राहगिरी का मजा लेने के लिए लोग दिल्ली के कोने-कोने से क्नॉट प्लेस पहुंचते हैं और ऐसे में दिल्ली टीम के पास अपने घरेलू प्रशंसकों से मिलने का यह सबसे अच्छा अवसर था।इस मौके पर दिल्ली के खिलाड़ी नीलेश शिंदे, बाजीराव होडागे, रोहित बालियान, रवि दलाल और सुनील कुमार के साथ-साथ मुख्य कोच रमेश भेंडिगिरी ने दिल्ली वासियों से मुलाकात की।

इस सत्र में दिल्ली के दबंग खिलाड़ियों ने लोगों के साथ कबड्डी भी खेला और लोगों ने भी इस सत्र का भरपूर आनंद उठाया।

उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में आठ के बजाए 12 टीमें हिस्सा लेंगी और यह तीन माह तक चलेगा। ऐसे में लीग की लोकप्रियता के कम होने के बारे में पूछे जाने पर कोच रमेश ने कहा कि लीग की लोकप्रियता लोगों और प्रशंसकों पर निर्भर करती है। उन्हें हमेशा से ही एक सीजन के बाद अगले सीजन का इंतजार रहा है और उन्हें सीजन-5 का भी बेसब्री से इंतजार है।

नए सीजन में चार नई टीमें-अहमदाबाद, हरियाणा, लखनऊ और चेन्नई से होंगी। लीग की शुरुआत 28 जुलाई से हैदराबाद में होगी।

Tags:    

Similar News