रिजवी की हत्या करने की योजना बना रहे डी कंपनी के तीन गुर्गों  को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी को जान से मारने की योजना बनाने वाले डी कंपनी के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-04-13 11:24 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी को जान से मारने की योजना बनाने वाले डी कंपनी (अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि तीनों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान आरिफ, अबरार तथा सलीम के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं। ये लोग  रिजवी की हत्या करने की योजना बना रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि स्‍पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि बुलंदशहर में डी कंपनी के कुछ गुर्गे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग लगातार डी कंपनी के संपर्क में थे। 
 

Tags:    

Similar News