दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सिलेंडर फटा, कोई हताहत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-24 11:26 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सिलेंडर फटने के बाद एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, हालांकि, आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।"
प्राथमिक उपचार के बाद दमकलकर्मी वापस ड्यूटी पर लौट आए।
अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है और डीएफएस ने कहा कि कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं फंसा हुआ है।