सिलेंडर से झोपड़ी में लगी आग से युवक झुलसा
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के सोई गांव में एक मजदूर की झोपड़ी में सिलेंटर के लीक होने से लगी आग से एक युवक झुलस गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 15:33 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के सोई गांव में एक मजदूर की झोपड़ी में सिलेंटर के लीक होने से लगी आग से एक युवक झुलस गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंटी आदिवासी ने कल अपने घर पर सिलेंडर बदलने के बाद जब उसकी पत्नी ने गैस जलाई वैसे ही आग लग गयी, जिससे उसके तीनों बच्चो को निकालने में बंटी झुलस गया। ग्रामीणों ने झोपड़ी की आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह जल गयी, जिससे उसमें रखा सामान भी जल गया।