उ. तटीय आंध्र गुरुवार को चक्रवाती तूफान ‘तितली’ पहुंचने के आसार
चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के गुरुवार को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश पहुंचने के आसार;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-09 16:51 GMT
विशाखापटनम । चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के गुरुवार को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश पहुंचने के आसार हैं।
चक्रवात चेतावनी केंद्र (सीडब्लयूसी) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मौजूदा समय में सुस्त पड़े तूफान में बुधवार को तेजी आ सकती है, इसके गुरुवार को आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की तरफ से मछुआरों के समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गयी है। चक्रवाती तूफान ‘दाये’ गत महीने ओडिशा पहुंचा था।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को यह मंद और बंगाल की खाड़ी पर स्थित था। ‘तितली’ चक्रवाती तूफान के तेज होने के आसार हैं और यह लोगों और सम्पत्तियों के लिए घातक होगा।