तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का खतरा

अगले 72 घंटे के दौरान ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ने की आशंका है;

Update: 2018-10-06 14:58 GMT

चेन्नई। दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे जुड़े इलाके में बना कम दबाव का क्षेत्र उसी हिस्से में केन्द्रित कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है जिसके चक्रवाती हवाओं के साथ मिलकर दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं जो अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है।


मौसम विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि इस दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान का रूप लेने का अनुमान है और इसके ओमान तट की ओर बढ़ने के आसार हैं। 

तमिलनाडु सरकार ने इसके मद्देनजर सरकारी अमले को सतर्क रहने और सभी जिलों में स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। 

दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस पास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आठ अक्टूबर के करीब कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इसका अगले 72 घंटे के दौरान ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ने की आशंका है। 

इसके प्रभाव से अगले 45 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में बारिश एवं गरज के वर्षा और भारी बारिश होने का अनुमान है। 

तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों और उससे लगे केरल के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु और केरल में इसके मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी गयी है क्योंकि यहां 25 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

Full View

Tags:    

Similar News