साइकिलिस्ट ने पर्यावरण का संदेश देते हुए मनाई होली
कार्यक्रम में कई साइकिलिस्ट ग्रुप हुए शामिल;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के सैड़कों साइकिलिस्ट रोजाना साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए अपने आप को फिट रखने का प्रयास करते हैं।
मंगलवार की सुबह सैकड़ों साइकिलिस्ट ने एक साथ मिलकर ग्रेनो वेस्ट के डी-पार्क में होली मिलन समारोह मनाया। साइक्लो-क्रॉस द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में ग्रेनो वेस्ट, क्रॉसिंग रिपब्लिक और नोएडा के साइकिलिंग ग्रुप के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
साइक्लो-क्रॉस के संस्थापक सदस्य संजय कुमार और शुशांत भटनागर ने बताया कि आज का होली मिलन कार्यक्रम काफी बढ़िया रहा। उम्मीद से बढ़कर लोग शामिल हुए, एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और सभी ने मिल-जुल कर मस्ती और डांस कर होली मनाया।
साइक्लो-क्रॉस के सदस्य राहुल विश्नोई जो रेड ब्रिक रियल्टी के संस्थापक हैं ने सभी साइकिलिस्ट को होली स्पेशल टी-शर्ट भी वितरित किए। सभी राइडर्स ने पहले चारमूर्ति गोलचक्कर से साइकिल चलाते हुए ग्रेनो वेस्ट के डी-पार्क पहुंचे और फिर वहाँ होली की मस्ती की।
कार्यक्रम में साइक्लो-क्रॉस के साथ साथ ग्रेनो वेस्ट की स्वाग ग्रुप, क्रॉसिंग रिपब्लिक की एएई ग्रुप, नोएडा के 7 एक्स साइकिलिस्ट ग्रुप के संस्थापकों ने अपनी पूरी टीम के साथ हिस्सा लिया।