स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा

उत्तर प्रदेश के भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से प्रातःकाल स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।;

Update: 2023-11-26 16:21 GMT

भदोही।  उत्तर प्रदेश के भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से प्रातःकाल स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।

अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल प्रमुख चिकित्सक डा. एस एस यादव व पूर्व डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर बिंद लोगों को जागरूक करते हुए बाबा तिलेश्वर नाथ धाम पहुंचे। बाबा तिलेश्वरनाथ धाम में प्रधान प्रतिनिधि जिलाजीत दुबे के साथ बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने साइकिल चालकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सुबह उठना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

साइकिल यात्रा तिलंगा, सुजातपुर आदि गांव का भ्रमण करते आनापुर पहुंची। इस दौरान लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय, वन्दे मातरम का उद्घोष करते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने,साइकिल चलाने के फायदों की जानकारी दी।

गौतलब है कि गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी के नेतृत्व में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उनकी इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से बेचन सिंह,सोहराब अली, अक्षय जायसवाल,अबरार हाश्मी, विनोद सिंह आर्मी, फ़िरोज़ अली, बद्रीनाथ मिश्रा, महमूद आलम,मंजूर आलम, फरहान अंसारी,नवाज़ अली, नायाब अंसारी,प्रवीण सिंह टंडन, इमरान अहमद सादिक हुसैन, सुशील सिंह आदि रहे।

Tags:    

Similar News