साइकिल चलाओं शहर को बनाओं स्वस्थ व प्रदूषण मुक्त
शहर को जाम मुक्त और शहरवासियों को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए प्राधिकरण नई योजना पर काम कर रहा;
नोएडा। शहर को जाम मुक्त और शहरवासियों को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए प्राधिकरण नई योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत शहर के 37 प्वाइंट पर साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे। इन स्टैंड्स से लोग साइकिल किराए पर ले सकेंगे। यह काम एक एजेंसी द्वारा किया जाएगा। यह योजना इतनी किफायती है कि इसके लिए प्राधिकरण को अपना बजट से एक रुपए भी खर्च नहीं करना। बल्कि कंपनी उल्टा प्राधिकरण को जमीन के बदले राजस्व उपलब्ध कराएगी। योजना को मूहर्त रूप देने के लिए बुधवार को प्राधिकरण के आला अधिकारियों के समक्ष कंपनी प्रतिनिधि ने एक प्रजेंटेशन किया।
शहर में मुख्य तीन सड़कें है। मास्टर प्लान रोड नंबर- 1, 2 व 3 है। इसके अलावा डीएससी रोह यह रोड शहर के सभी छह मेट्रो स्टेशन को जोड़ती है। यही सड़क सेक्टर-38, सेक्टर-18 व अट्टा मार्केट को भी जोड़ती है। यहा प्रतिदिन करीब पांच लाख लोग आवाजाही करते है। यह लोग सड़क किनारे अपने वाहन खड़े करते है साथ ही हैवी यातायात के चलते पीक आवर या दिन में जाम की समस्या रहती है। वहीं, प्रदूषण का स्तर भी इन सभी सेक्टरों में ज्यादा है। इन सेक्टरों से आवासीय सेक्टरों की दूरी भी बहुत कम है। लिहाजा साइकिल चलाओं पर्यावरण बचाओं के थीम पर अब शहर को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। साथ ही सासकिल चलाकर लोग अपने को स्वस्थ भी रख सकेंगे।
कैसे काम करेगी योजना
शहर में कुल 37 प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां से शहरवासी साइकिल प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक पहले आधे घंटे की सेवा नि:शुल्क दी जाएगी। इसके बाद प्रति घंटा 10 रुपए लिया जाएगा। यानि जो लोग दो से तीन किलोमीटर जाने के लिए जाम , पेट्रोल, डीजल, स्वास्थ्य खराब करते थे वह महज 10 से 15 मिनट में यह दूरी तय कर सकते है। प्रत्येक स्टैंड पर 10-10 साइकिल रखी जाएगी। खास बात यह है कि यह साइकिल हल्के मटेरियल से बनी है। लिहाजा इनको चलाने में दिक्कत भी नहीं है। साइकिल के साथ हेल्मेट व रात के लिए जैकेट भी दी जाएगी।
अट्टा व सेक्टर-18 में होंगी ज्यादा साइकिल
कंपनी के मुताबिक उन स्थानों पर ज्यादा साइकिलें रखी जाएंगी। जहा प्रतिदिन का फुटफाल काफी ज्यादा है। जैसे सेक्टर-18 यहा मॉल व सैकड़ों की संख्या में निजी ऑफिस से जिसमे कई लोग आते है। थोड़े समय के लिए यह इन साइकिलों का प्रयोग कर सकते है। बाकी स्टैडों पर भी फुटफाल के अनुसार ही साइकिल रखी जाएंगी। लेकिन मिनिमन 10 साइकिल प्रत्येक स्टैंड पर रहेंगी।