एनआरसी से 40 लाख लोगों का नाम कटना गंभीर चिंता की बात: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज  कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे से 40 लाख लोगों का नाम कटना गंभीर चिंता की बात है;

Update: 2018-07-30 17:28 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे से 40 लाख लोगों का नाम कटना गंभीर चिंता की बात है।

बनर्जी ने कहा कि इतने सारे लोगों का एनआरसी से नाम कटना बेहद चिंतनीय है और राष्ट्र हित में इसके लिए सभी भारतीयों को केंद्र सरकार से इसमें संशोधन के लिए गुहार लगानी चाहिए।

उन्होंने नयी दिल्ली रवाना होने से पहले नबान्ना में पत्रकारों से कहा संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए एनआरसी संशोधन करना चाहिए ताकि जिनका नाम कट गया है, वे सुरक्षित हो सके। इससे बंगलादेश की सीमा और पश्चिम बंगाल में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Full View


 

Tags:    

Similar News