वियाग्रा व अश्लीलता के साधन से फंसाए जाते थे ग्राहक
भाजपा सांसद केसी पटेल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला के घर से पुलिस को 500 जीबी का एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला है जिसमें कई राज दफन हो सकते हैं
नई दिल्ली। भाजपा सांसद केसी पटेल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला के घर से पुलिस को 500 जीबी का एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला है जिसमें कई राज दफन हो सकते हैं। हालंाकि इसकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भे दिया है लेकिन महिला के हाईप्रोफाईल नेताओं के स्टिंग में वियाग्रा की गोलियों से लेकर सेक्स का तड़का लगाने का पूरा प्रबंध होता था। इसके लिए पुलिस ने उसके घर से वियाग्रा के साथ दो दर्जन से अधिक कंडोम भी बरामाद किए हैं।
महिला अंतरंग पलों की रिकॉर्डिंग विशेष रूम में करती थी और उसका गृह मंत्रालय सहित कई पुलिसकर्मियों, नेताओं और बिजनेसमैन से मिलना जुलना था यह उसके यहां से मिले दस्तावेज बताते हैं। पुलिस इस महिला से जुड़े हर पहलू को खंगालने के साथ गैंग का भंडाफोड़ करने की दिशा में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला लोकसभा की वेबसाइट से उम्रदराज सांसदों के फोन नंबर हासिल कर उनसे किसी काम के सिलसिले में बात कर मिली और बहाने से इंदिरापुरम के अपने फ्लैट में लाकर अश्लील फिल्म बना लेती।
आरोपी महिला के साथ एक दूसरी लड़की और यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक बदमाश के शाामिल होने की उम्मीद है। ब्लैकमेलर महिला इससे पहले करीब दो दर्जन नेताओं, व्यापारियों को फंसा कर पैसा वसूल चुकी है और पुलिस इन लोगों तक भी पहुंच रही है। महिला फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में है और पुलिस से कह रही है कि उस पर लगे आरोप झूठे हैं।