जम्मू में हिंसक झड़पों के बाद कर्फ्यू लागू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 37 जवानों शहीद होने के बाद जम्मू में आज हुई हिंसक झड़पों के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 14:06 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 37 जवानों शहीद होने के बाद जम्मू में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़पों के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया।
शुरुआती जानकारी के अनसार यहां 50 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया और आठ वाहनों में आग लगा दी गयी। इसके बाद प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।