क्यूबा सेना, खुफिया एजेंसियों पर लगेगी पाबंदियां : बोल्टन

अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कथित समर्थन देने वाली क्यूबा की सेना और खुफिया एजेंसियों पर सख्त पाबंदियां लगाएगा

Update: 2019-03-05 06:01 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कथित समर्थन देने वाली क्यूबा की सेना और खुफिया एजेंसियों पर सख्त पाबंदियां लगाएगा। 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार ट्वीट कर यह जानकारी दी। श्री बोल्टन ने कहा, “वेनेजुएला में लोकतंत्र को दबाने और इस पर नियंत्रण को प्रोत्साहित करने में क्यूबा की भूमिका स्पष्ट हो चुकी है इसलिए अमेरिका क्यूबा की सेना और खुफिया सेवाओं पर वित्तीय पाबंदियों को और अधिक सख्त करेगा। क्षेत्र के लोकतांत्रिक देशों को क्यूबा की निंदा करनी चाहिए।” 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के अमेरिकी समुदाय को कहा था कि श्री मादरो को क्यूबा की सेना के नियंत्रित कर रही है और क्यूबा की एक निजी सेना उनका संरक्षण कर रही है। क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रीगेज ने यह कहते हुए श्री ट्रंप के दावे को खंडन कर दिया था कि क्यूबा सरकार इस आरोपों को सिरे से खारिज करती है। 

Full View

Tags:    

Similar News