लाखों रुपये गबन कर भाग रहा सीएसपी संचालक गिरफ्तार

झारखंड के पलामू जिले में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नावाडीह में ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के माध्यम से लाखों रुपये गबन कर भाग रहे संचालक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2019-09-04 00:39 GMT

डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नावाडीह में ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के माध्यम से लाखों रुपये गबन कर भाग रहे संचालक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने आज यहां इस मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान प्रथमदृष्टया मामले को सही पाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सीएसपी शाखा से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि नावाडीह निवासी अजीत कुमार सिंह को पिपरा प्रखंड की तेंदुई पंचायत के नाम पर सीएसपी मिला था लेकिन मनमाने तरीके से वह पिपरा बाजार में उसका संचालन कर रहा था। इसके अलावा उसने अपने भाई प्रदीप कुमार के नाम पर भी सीएसपी स्वीकृत करा रखा था और उसकी आड़ में भी वह ग्राहकों के अबतक 50 से 60 लाख रुपये हड़प चुका था।

ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत एनआईसीटी कंपनी और एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक से की थी लेकिन लंबे समय से आरोपी बचता फिर रहा था। उसके सीएसपी का कोड भी चार माह पहले निरस्त कर दिया गया था, इसके बावजूद इंटरनेट के माध्यम से वह लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन कर रहा था। 

Full View

Tags:    

Similar News