कश्मीर में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली
दक्षिणी कश्मीर के पाम्पोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को कथित ताैर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 11:05 GMT
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पाम्पोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को कथित ताैर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अाधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पाम्पाेर कैम्प में सीआरपीएफ कर्मियों को गोलियों की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद जब वे वहां पहुंचे तो एक जवान खून से लथपथ पड़ा था।
उन्होंने कहा कि जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान एक दास के रुप में हुई है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कश्मीर घाटी में प्रशासन की ओर से योग शुुरु करने के बाद भी सुरक्षा बलों द्वारा आत्म्हत्या की घटना नहीं रुक रही है।