कश्मीर में आतंकी हमला,सीआरपीएफ जवान शहीद, दो घायल
श्रीनगर में मंगलवार को एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-24 18:43 GMT
श्रीनगर। श्रीनगर में मंगलवार को एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने कहा, "आतंकियों ने यहां बटमालू इलाके में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर दोपहर बाद हमला कर दिया। इस हमले में अर्धसैनिक बल की 23वीं बटालियन के शंकर लाल घायल हो गए।"
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इलाके का तलाशी अभियान जारी है।"