सीआरपीएफ जवान ने छत से कूदकर की आत्महत्या
बिहार में नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में आज एक जवान ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 13:32 GMT
बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में आज एक जवान ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली ।
राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने यहां बताया कि जवान महिबुल हुसैन कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था और इसी को लेकर उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। कुमार ने बताया कि मृतक महिबुल हुसैन असम का रहने वाला था ।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।