छठ पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सूर्य उपासना व लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पर भारी उत्साह देखा गया।;

Update: 2023-11-18 15:09 GMT

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सूर्य उपासना व लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पर भारी उत्साह देखा गया।

डाला छठ के दूसरे दिन शनिवार को पूजन सामग्री फल आदि की खरीदारी के लिए जहां बाजार मे भीड़ उमड़ पड़ी, वही घरों मे खरना का प्रसाद बनाया गया। प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्नान ध्यान कर महिलाओं ने व्रत का संकल्प लिया।

रविवार को व्रती महिलाएं तालाब, सरोवर व गंगा घाट पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देगी। महापर्व डाला छठ के मद्देनजर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे फल फूल,सूप,दौरी आदि की दुकाने सजाई गई थी। दुकानों पर सुबह से फल आदि की खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे थे।

समय के साथ भीड़ भी बढ़ती गई सायंकाल तक चली खरीदारी के दौरान नगर मे जाम की स्थिति बनी रही। पर्व पर मौसमी के साथ अन्य तमाम तरह की फलों से सजी दुकानों पर लोगो ने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की।

Tags:    

Similar News