बदमाशों ने 2 छात्राओं पर फेंका एसिड

 मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने ऐसिड फेंक दिया, जिससे वह झुलस गयीं। ;

Update: 2018-02-11 14:56 GMT

डिंडौरी।  मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने ऐसिड फेंक दिया, जिससे वह झुलस गयीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शशि (17) साक्षी नागेश (17) कल परीक्षा देने जा रही थीं, तभी रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उनके ऊपर ऐसिड फेंक दिया जिससे वह झुलस गयी।

इस घटनाक्रम में घायल दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं के बयान के आधार पर गाड़ासरई के एक युवक को सन्देह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

 

Tags:    

Similar News