बदमाशों ने आजमगढ़ जेल के बंदी रक्षक को मारी गोली

 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने जिला कारागार के आवासीय परिसर में घुसकर बंदी रक्षक मानसिंह को गोली मार दी;

Update: 2018-01-23 16:01 GMT

आज़मगढ़।  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने जिला कारागार के आवासीय परिसर में घुसकर बंदी रक्षक मानसिंह को गोली मार दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश कौशाम्बी निवासी 42 वर्षीय बंदी रक्षक मानसिंह के घर पहुंचे।

उन्होंने उसे पुकारकर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही मानसिंह ने दरवाजा खोला बदमाशों ने उसपर फयरिंग करना शुरु कर दिया।
गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर आवासीय परिसर में रहने वाले अन्य सहकर्मी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में बंदी रक्षक को सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सिधारी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हमलावरों की सगरर्मी से तलाश कर रही है।

Full View
 

Tags:    

Similar News