ट्रक चालक को बंधक बना कर बदमाशों ने लूटा
विवेकानंद पुल के पास से शनिवार देर रात वेगनआर कार सवार पांच बदमाशों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियारों के बल पर चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया;
गाजियाबाद। विवेकानंद पुल के पास से शनिवार देर रात वेगनआर कार सवार पांच बदमाशों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियारों के बल पर चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया। बदमाश चालक को गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से ट्रक को बादलपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया। ट्रक में से अमेजॉन कंपनी का काफी सामान गायब है जबकि अधिकांश सामान ट्रक के भीतर मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।
घटना कविनगर थाना क्षेत्र की है। अलीगढ़ निवासी रोहन सिंह दिल्ली की एक कंपनी में चालक है। यह कंपनी अमेजॉन कंपनी का माल लाने-लेजाने के लिए ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराती है। शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र से अमेजॉन कंपनी का माल अलग-अलग क्षेत्रों में जाना था। इसके लिए रोहन ट्रक लेकर कंपनी के गोदाम आया था। यहां माल को बोरों में भरकर ट्रक में लोड किया गया।
ट्रक में थ्री-डी कैमरा, जीपीएस व अलार्म सिस्टम लगा हुआ था। रात करीब 10.40 बजे रोहन ट्रक लेकर निकला। रात 10.46 पर जब वह विवेकानंद नगर पुल के पास पहुंचा तो कार सवार पांच बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका और उसे हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कार में बैठा लिया। एक बदमाश ट्रक चलाने लगा।
बदमाश रोहन को लेकर बादलपुर पहुंचे, यहां बदमाशों ने उसे फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। रोहन ने किसी राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा है और उसकी लोकेशन बादलपुर आ रही है।
पुलिस ने बादलपुर से ट्रक बरामद कर लिया। इसमें से कुछ बोरे गायब थे जिनकी कीमत लाखों रुपये में बताई गई है। थाना प्रभारी हेमंत राय ने बताया कि चालक के विरोधाभासी बयानों से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य जांच के दौरान प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन बिंदुओं पर घटना लग रही संदिग्ध
ट्रक में लगे हुए थ्री डी कैमरे की जानकारी सिर्फ चालक और उसके मानेसर स्थित कंट्रोल रूम वालों को थी। पुलिस ने जब ट्रक बरामद किया तो कैमरा टूटा हुआ था और यह कैमरा ट्रक गोदाम से निकलने और लूट के बीच के छह मिनट के अंतराल में टूटा है। छह मिनट में चालक औद्योगिक क्षेत्र से विवेकानंद नगर पुल तक आ गया और इस बीच कैमरा भी टूटा तथा लूट भी हो गई।
- यदि बदमाशों ने लूट ही की थी तो उन्होंने ट्रक से सारा सामान क्यों नहीं लूटा तीन से चार बोरे ही क्यों ले गए।