चीन के दो दिवसीय दौरे पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में इटली के जुवेंतस क्लब में शामिल हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो चीन के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को फोरबिडन सिटी पहुंचे;

Update: 2018-07-20 12:47 GMT

बीजिंग।  पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में इटली के जुवेंतस क्लब में शामिल हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो चीन के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को फोरबिडन सिटी पहुंचे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो अपने वार्षिक 'सीआर-7 टूर' के लिए राजधानी बीजिंग में हैं। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "वापस चीन आकर के लिए उत्साहित हूं। फुटबाल के भविष्य को प्रेरित करने के लिए तैयार हूं।" 

स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी ने राजधानी के प्रसिद्ध मॉल में एक प्रचार कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जहां रोनाल्डो की झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक मौजूद थे। 

उनका गुरुवार रात प्रसिद्ध चीनी गीतकार गाओ जियाओसोंग द्वारा पेश किए जाने वाले एक टेलीविजन कार्यक्रम में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। 

रोनाल्डो के शुक्रवार को चीन में नाइक के फुटबाल स्कूल में होने वाले मैचों की सीरीज के फाइनल में भी शिरकत करने की संभावना है। 

 

Tags:    

Similar News