अपराधियो ने रीगा चीनी मिल वर्कस यूनियन के अध्यक्ष की गोली मारकर की हत्या
बिहार में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के निकट अपराधियो ने आज रीगा चीनी मिल वर्कस यूनियन के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-08 13:01 GMT
सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के निकट अपराधियो ने आज रीगा चीनी मिल वर्कस यूनियन के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रीगा चीनी मिल वर्कस यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल (45) मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी गणेशपुर गांव के निकट रीगा-सुप्पी पथ पर पूर्व से घात लगाये कार पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया।
इसके बाद अपराधियों ने ओम प्रकाश को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल ओम प्रकाश पटेल को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।