अपराधियों ने 2 व्यवसायियों को मारी गोली
बिहार में भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने दो आम व्यवसायियों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और करीब 20 हजार रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 12:50 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने दो आम व्यवसायियों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और करीब 20 हजार रुपये लूट लिये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बागबारी मंडी में आम खरीदने जा रही सोनवर्षा देवी (62) और गोपाल साह (35) को चार हथियारबंद अपराधियों ने रोक लिया और उनसे रुपये लूटने की कोशिश की ।
विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और करीब 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये । सूत्रों ने बताया कि महिला जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शिवजी नगर की निवासी है जबकि गोपाल के संबंध में तत्काल पता नहीं चल सका है। घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।