दुष्कर्म के अपराधियों को समय पर सख्त सजा दिलाई जाएगी : बेनीवाल
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आज जिले के रामगंजमण्डी उपखण्ड स्थित सुकेत कस्बे में पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता एवं परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली;
कोटा। राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आज जिले के रामगंजमण्डी उपखण्ड स्थित सुकेत कस्बे में पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता एवं परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने के साथ अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
सुश्री बेनीवाल ने कोटा जिले के सुकेत पहुंचकर सीधे ही पीड़िता व परिजनों से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा एवं अनुसंधान के बारे में चर्चा की। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए व निर्भीक होकर अपनी बात रखें।
उन्होंने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र प्रक्रिया पूरी करवाने तथा पीड़िता को शिक्षा निरंतर जारी रखने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
श्रीमती बेनीवाल ने सुकेत थाना पहुंचकर पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए की गई कार्रवाई तथा सुरक्षा व सहायता के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के गम्भीर प्रकरणों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए दुष्कर्म में सहयोगी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए शीघ्र गिरफ्तार कर समय पर चालान पेश किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति फिजूल में परेशान न हो तथा दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाये, यह सुनिश्चित किया जाए। उपखण्ड अधिकारी रामगंजमण्डी देशलदान ने पीड़िता की सहायता के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उपाधीक्षक पुलिस मंजीत सिंह ने बताया कि अधिकतर आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है शेष को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पेशल केस बनाकर चालान पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर पर सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस जवान तैनात कर दिये गये है। किसी भी प्रकार का भय नहीं है पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से परिजन संतुष्ट है।