खगड़िया में अपराधी की गोली मारकर हत्या
बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-17 12:40 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक दिनेश पासवान (32) मंगलवार की रात किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तभी अपराधियों ने लचकापुल के निकट उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दिनेश पासवान आपराधिक प्रवृति का था और उसके विरुद्ध जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। मौके से दो कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण आपसी दुश्मनी है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।