मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार शाम मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2024-04-24 09:37 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार शाम मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश पर 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को चरथावल थाना पुलिस और एसओजी टीम, चरथावल-कुटेसरा नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी कुटेसरा की तरफ से आ रही संदिग्ध बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया।

बाइक सवार पुलिस टीम को देख बाइक को मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश मोहन उर्फ गूंगा गोली लगने से घायल हो गया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

आरोपी सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाने से लूट के मामले में वांछित है। इसके साथ 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी है।

Full View

Tags:    

Similar News